विकास खंड में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 और 26 मई को होगा। शपथ वर्चुअल माध्यम से दिलाई जाएगी। पहली बैठक 27 मई को होगी। वर्चुअल शपथ के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी और लैपटॉप की व्यवस्था ग्राम सचिव करेंगे।
हस्तिनापुर: विकास खंड में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 व 26 मई को होगा। ग्राम प्रधानों को शपथ वर्चुअल माध्यम से...
हस्तिनापुर। संवाददाता
विकास खंड में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 और 26 मई को होगा। शपथ वर्चुअल माध्यम से दिलाई जाएगी। पहली बैठक 27 मई को होगी। वर्चुअल शपथ के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी और लैपटॉप की व्यवस्था ग्राम सचिव करेंगे।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह इस बार बड़े स्तर पर आयोजित नहीं हो सकेगा। कोरोना के चलते इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य अपने ही ग्राम पंचायत में अधिकारियों के बीच ऑनलाइन माध्यम से शपथ लेंगे। बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विकास खंड हस्तिनापुर के लिए डीएम की ओर से तहसीलदार मवाना को शपथ ग्रहण के लिए नामित किया गया है। इसके बाद 27 मई को नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक पंचायत भवन, सामुदायिक केन्द्र, स्कूल या खुले स्थान पर करवाई जा सकेगी। इस बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। शपथ ग्रहण के बाद हस्ताक्षरयुक्त शपथ पत्रों की जांच करके ग्राम पंचायतों के प्रधानों के शपथ पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी के पास और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र खंड विकास अधिकारी को सुरक्षित रखने के लिए सौंप दिए जाएंगे। बताया गया कि ब्लॉक हस्तिनापुर के केवल 27 प्रधान ही शपथ ले सकेंगे। इस बारे में बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण वर्चुअल होने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल के तहत कराया जाएगा। पंचायत घर, सामुदायिक भवन या फिर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित कामन सर्विस सेंटर पर उचित इंटरनेट कनेक्टिविटी और लैपटॉप के माध्यम से तहसीलदार मवाना हस्तिनापुर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।