तौकते का असर खत्म, मई में 380% अधिक बारिश
-72 घंटे तक रहा असर, दो दिन तक लगातार बादल छाए रहे, बुधवार को बारिश
तौकते का असर खत्म, मई में 380% अधिक बारिश
तौकते का असर खत्म, मई में 380% अधिक बारिश
-72 घंटे तक रहा असर, दो दिन तक लगातार बादल छाए रहे, बुधवार को बारिश
-गुरुवार दुपहर बाद मौसम साफ हुआ, तापमान में बढ़ोतरी, आज से बढ़ेगा पारा
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
72 घंटे तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी पर रहे समुद्री तूफान तौकते का असर भारी बारिश के बाद गुरुवार को खत्म हो गया। गुरुवार सुबह तक बारिश देने के बाद दुपहर बाद मौसम साफ हो गया। मेरठ में 72 घंटे बाद सूरज निकला। तौकते के असर से मेरठ में मई में सामान्य से पांच गुना अधिक बारिश हो चुकी है। मेरठ में 23.4 मिमी सामान्य बारिश के सापेक्ष 20 मई तक 111.9 मिमी बारिश दर्ज की गई जो 480.7 फीसदी है। यानी तौकते के चलते मेरठ में सामान्य से 380 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश वाले शहरों में मेरठ तीसरे नंबर पर रहा। दिल्ली में सर्वाधिक 119, आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 91, मेरठ में 85.9, मुक्तेश्वर उत्तराखंड में 85 और वाराणसी उत्तर प्रदेश में 83 मिमी बारिश हुई।
मई के 41 साल में 17 बार सामान्य से अधिक बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ.एन सुभाष के अनुसार मेरठ में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। मोदीपुरम क्षेत्र में सामान्य 23.4 मिमी बारिश के सापेक्ष 110.2 जबकि मेरठ में 23.3 मिमी के सापेक्ष 111.9 मिमी बारिश हो चुकी है। डॉ.एन सुभाष के अनुसार 1980-2021 तक के 41 वर्षों में 17 बार सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इन 41 वर्षों में भी सर्वाधिक बारिश मई 2021 की है।
सामान्य से अधिक बारिश वाले वर्ष
वर्ष बारिश मिमी में
2021 110.2
2020 70.5
2016 76.9
2015 56.8
2014 71.7
2013 29.7
2011 45.9
2008 24.0
2007 33.0
2003 35.0
2002 68.0
2001 23.4
1997 53.2
1990 26.9
1987 35.5
1983 26.4
1982 29.9
(आंकड़े मोदीपुरम केंद्र के)
निकली धूप, पारा चढ़ा, आज से और उछलेगा तापमान
गुरुवार दोपहर बाद मौसम साफ होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मेरठ में अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूनतम 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बुधवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई जबकि रात में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट। बावजूद इसके दिन का तापमान सामान्य से 11 और रात का पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज से मेरठ में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और यह 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा।
इंसेट-
बारिश से मेरठ में पहाड़ों जैसी शुद्ध हवा
24 घंटे तक लगातार बारिश से मेरठ की हवा से प्रदूषण पूरी तरह से धुल गया। गुरुवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 26 दर्ज हुआ। मेरठ में हवा की शुद्धता पहाड़ों जैसी रही। इससे पहले मेरठ में 23 अगस्त 2020 को एक्यूआई 26 दर्ज हुआ था। नौ महीने बाद मेरठ में इतनी साफ हवा दर्ज हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।