बाइक सवार दंपत्ति से तमंचे के बल पर लूट
Meerut News - गुरुवार दोपहर बाइक सवार दंपत्ति से तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया, बाद में बदमाश...
गुरुवार दोपहर बाइक सवार दंपत्ति से तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया, बाद में बदमाश धमकी देकर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक पीड़ितों ने थाने में तहरीर नहीं दी थी।
दुर्वेशपुर निवासी खालिद अपनी पत्नी तबस्सुम के साथ बाइक से करनाल हाईवे स्थित एक अस्पताल में दवा लेने जा रहा था। जैसे ही वह बहादुरपुर गांव के निकट पहुंचा तो पीछे से बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन्हें तमंचे दिखाते हुए रोक लिया। उसके बाद एक बदमाश ने खालिद की कनपटी पर तमंचा रख उसकी जेब से 15 सौ रुपये नकदी व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदामशों ने उसकी पिटाई की और सिर में तमंचे की बट मारकर उसे जख्मी कर दिया। बाद में बदमाश तमंचे लहराते हुए वहां से फरार हो गए। जब इस बारे में थाना प्रभारी बिजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने जानकारी से इंकार किया। कहा कि कोई तहरीर देने भी नहीं आया है। यदि तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।