Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThe city and the surrounding 15 areas are the most infected

शहर और आसपास के 15 इलाके सर्वाधिक संक्रमित

Meerut News - मेरठ शहर और आसपास के इलाके कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। करीब 15 इलाकों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सर्वाधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 10 May 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on
शहर और आसपास के 15 इलाके सर्वाधिक संक्रमित

मेरठ शहर और आसपास के इलाके कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। करीब 15 इलाकों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सर्वाधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित किया है। लोगों से सावधान रहने को कहा गया है। उधर, जिले में रविवार को 1365 नए संक्रमित मिले, जिसमें 120 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। मेडिकल में 10 समेत 16 मरीजों की मौत हो गई।

मेरठ जिले में रविवार को कुल 6927 सैंपल की जांच हुई। जांच में 1365 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। हालांकि, रविवार को लैब में जांच के लिए 4656 सैंपल ही भेजे जा सके। जिले में पहली बार 16 हजार 238 एक्टिव केस हो चुके हैं। इतने एक्टिव केस अब तक कभी भी नहीं हुए थे। रविवार को 732 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए।

प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार मेरठ जिले में अब 15 सर्वाधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्र हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार जयभीमनगर, शास्त्रीनगर, राजेन्द्रनगर-कैलाशपुरी, गंगानगर, पल्हैड़ा, मलियाना, लल्लापुरा, सेन्ट्रल मार्केट, कंकरखेड़ा, रजबन, पल्लवपुरम, मोदीपुरम, नंगलाबट्टू, रजपुरा और ब्रह्मपुरी सर्वाधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्र हो चुके हैं।

लोग सतर्क रहें, टीका लगवाएं

जिले के लोगों से मेरी अपील है कि कोरोना को लेकर अभी और सतर्क रहने की जरुरत है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सतर्क रहना, घर में ही रहना एकमात्र उपाय है। साथ ही टीका अवश्य लगवाएं

- के.बालाजी, डीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें