Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThe bus will not come will have to leave the school itself

बस नहीं आएगी, खुद छोड़ना होगा स्कूल

Meerut News - लगभग 11 माह बाद स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन अधिकांश स्कूलों में बस की सुविधा नहीं मिलेगी। अभी स्कूलों में सहमति पत्र के साथ कुछ ही बच्चे स्कूल आएंगे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 10 Feb 2021 03:40 AM
share Share
Follow Us on
बस नहीं आएगी, खुद छोड़ना होगा स्कूल

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

लगभग 11 माह बाद स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन अधिकांश स्कूलों में बस की सुविधा नहीं मिलेगी। अभी स्कूलों में सहमति पत्र के साथ कुछ ही बच्चे स्कूल आएंगे और कम बच्चे होने के कारण बस सुविधा शुरू नहीं किया जा रहा है। स्कूलों का कहना है कि बस संचालक कम बच्चों के लिए तैयार नहीं हैं और अभिभावक बस की फीस भी नहीं देना चाहते हैं। हफ्ते में कुछ दिन कक्षाएं चलने को लेकर बस संचालन फिलहाल मुश्किल है। इसलिए अभिभावकों को बच्चे स्वयं ही छोड़ने व ले जाने होंगे।

सहोदय सचिव राहुल केसरवानी ने बताया कि बच्चों की संख्या अभी कम है और बच्चों को हफ्ते में दो दिन बुलाने को लेकर बस संचालक तैयार नहीं हैं। फिलहाल अधिकांश स्कूल बस नहीं चला रहे हैं। लगभग सभी स्कूलों की यह स्थिति है। इसी क्रम में दीवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एसके दुबे का कहना है कि बस की सुविधा फिलहाल नहीं होगी। फिलहाल बच्चे अपने माता पिता के संग ही आएंगे और सहमति पत्र भी होगा। वहीं, बीडीएस स्कूल के प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित व कालका पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह का भी यही कहना है कि बस सुविधा के लिए आज विचार होगा और इस पर मंथन कर फैसला लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें