Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTerritorial Army Recruitment DM Addresses Religion Certificate Issuance Issue

समाधान दिवस में धर्म प्रमाण पत्र को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा

सदर तहसील में समाधान दिवस पर धर्म प्रमाण पत्र जारी करने का मामला उठाया गया। टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि पिछले पांच-छह साल से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 17 Nov 2024 01:54 AM
share Share

सदर तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष धर्म प्रमाण पत्र जारी करने का मामला पहुंचा। डीएम, फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे तभी टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती के लिए धर्म प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर तहसील पहुंचे। अभ्यर्थियों ने कहा कि पांच-छह साल से वे सेना भर्ती के लिए मेहनत कर रहे हैं। मेहनत बर्बाद होने से बचा लो। डीएम भी सोच में पड़ गए। धर्म प्रमाण पत्र कैसे जारी हो सकता है। फिर उन्होंने तहसीलदार को रिपोर्ट लगाकर नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा। टेरिटोरियल सेना भर्ती के लिए धर्म प्रमाण पत्र मांगा गया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। प्रमाण पत्र पाने के लिए अभ्यर्थी तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन नियमों में धर्म प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था नहीं होने से तहसीलदार प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे परेशान हैं। कई लोगों की भर्ती कैंसिल हो गई है। डीएम के समक्ष मामला समाधान दिवस में पहुंचा तो तहसीलदार को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि रिपोर्ट लगाकर नियमानुसार कार्रवाई करें। तहसीलदार शैलेंद्र कुमार ने कहा अभ्यर्थियों द्वारा दिए आवेदनों पर पटवारी से जांच करा रिपोर्ट लगाई जाएगी। समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम दीपक मीणा ने शिकायतों का समय सीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। 44 शिकायतें दर्ज कराई गईं, मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण कराया गया। एसएसपी विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार और अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें