शास्त्रीनगर में दूसरे पक्ष को मकान बेचने पर तनाव
- मकान का कब्जा लेने पहुंचे व्यक्ति की महिलाओं ने किया विरोध - महिलाओं ने
शास्त्रीनगर क्षेत्र में दूसरे पक्ष के व्यक्ति को मकान बेचे जाने के बाद शुक्रवार शाम तनाव पैदा हो गया। काफी संख्या में महिलाएं एकत्र हो गईं और विरोध कर दिया। पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों से बात की। कब्जा न लेने देने की बात कहकर व तहरीर देकर सभी लौट गए। एल-2 शास्त्रीनगर सुभाष पार्क स्थित एक मकान को लेकर करीब तीन माह पूर्व लोगों को सूचना मिली कि मकान मालिक ने मकान का दूसरे पक्ष के लोगों से सौदा कर दिया है। लोग इसके विरोध में आ गए। मकान मालिक से पुलिस ने बात की। मामला शांत हो गया। शुक्रवार सुबह लोगों को सूचना मिली मकान मालिक ने चुपके से दूसरे पक्ष को मकान का बैनामा कर दिया है। वह व्यक्ति कब्जा लेने आया है। लोग एकत्र हो गए और महिलाओं ने हंगामा कर दिया। एल ब्लॉक चौकी इंचार्ज पवन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने टकराव की स्थिति बन गई। हिंदू स्वाभिमान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज भी आ गए। पुलिस ने कब्जे की प्रक्रिया रुकवा दी। विरोध करने वाले पक्ष को थाने लेकर आ गई। इंस्पेक्टर ईलम सिंह का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर पर फोकस कर काम किया जा रहा है। इससे पहले भी इसी तरह शास्त्रीनगर के सेक्टर-9, 11 और 8 में विवाद हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।