Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTen Gamblers Arrested in Meerut with Cash and Mobiles

क्राइम फाइल 3 दस जुआरी दबोचे, नकदी मोबाइल बरामद

Meerut News - दस जुआरी दबोचे, नकदी मोबाइल बरामद मेरठ, संवाददाता। लोहियानगर पुलिस ने शनिवार को हरि

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 11 Jan 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on

दस जुआरी दबोचे, नकदी मोबाइल बरामद मेरठ, संवाददाता।

लोहियानगर पुलिस ने शनिवार को हरि के खेत में जुआ खेलते दस जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने शनिवार को गश्त के दौरान हरि का खेत से जुआ खेलते हुए नौशाद पुत्र हाजी साबिर व जावेद पुत्र फखरूद्दीन निवासीगण इस्लामाबाद, साजिद पुत्र अब्दुल हफीज निवासी गोला कुआं, उम्मीद पुत्र अब्दुल कलाम व खालिद पुत्र यामीन, बबलू पुत्र इकबाल निवासीगण जाकिर कालोनी, शाहरूख पुत्र सलीम व शमशाद पुत्र शहीद निवासीगण पूर्वा अहमदनगर देहली गेट, वसीम चौहान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी आरटीओ रोड शास्त्रीनगर और नौशाद पुत्र जहीर निवासी मौहल्ला इमलियान कोतवाली को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 30340 रुपये की नकदी, 13 मोबाइल और तीन ताश की गड्डी बरामद की। उधर, लोहियानगर इंस्पेक्टर विष्णु कुमार का कहना है कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,आरोपियो को न्यायालय में पेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें