आनंद अस्पताल ने हस्तिनापुर में श्रद्धालुओं के लिए बनाया अस्पताल
Meerut News - आनंद अस्पताल ने हस्तिनापुर पंचकल्याणक महाविधान में श्रद्धालुओं के लिए एक अस्थाई अस्पताल की स्थापना की है। यह अस्पताल 1 से 6 दिसंबर तक चलेगा और इसमें 5 बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, और एम्बुलेंस की सुविधाएं...
आनंद अस्पताल प्रबंधन ने हस्तिनापुर पंचकल्याणक महाविधान में श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई अस्पताल की स्थापना की। इसका शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार काजीपुर ने किया। तीर्थ धाम चिदायतन के प्राण प्रतिष्ठा में देश-विदेश से करीब 15 हजार श्रद्धालु आए हुए हैं। कार्यक्रम एक दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा। हजारों श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य एवं उपचार के लिए आनंद अस्पताल की प्रबंध निदेशक मीना आनंद द्वारा पंचकल्याणक में पांच बेड के अस्थाई अस्पताल की स्थापना की। इसमें वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस आदि की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है। छह दिन तक अस्पताल द्वारा निशुल्क चिकित्सा, उपचार तथा दवाइयों का वितरण किया जाएगा। पहले दिन 190 लोगों को परामर्श एवं उपचार दिया गया। दो मरीजों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर भर्ती किया गया। डॉ. विकास चौधरी, डॉ. सौम्या कौशिक, अरविन्द शर्मा, अजित मौतला, राहुल कुमार और प्रबंधक मुनेश पंडित उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।