हितकारी किसान इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस पर वक्तव्य को लेकर हंगामा
हितकारी किसान इंटर कालेज सकौती के एक छात्र को स्वतंत्रता दिवस पर बाबा साहब का वक्तव्य बोलने से रोकने का आरोप एक शिक्षक पर लगा। जानकारी मिलने पर राजनीतिक और सामाजिक संगठन ने हंगामा किया। स्कूल प्रशासन...
हितकारी किसान इंटर कालेज सकौती के एक छात्र द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब का वक्तव्य बोलने से रोकने का एक शिक्षक आरोप लगाया है। जानकारी मिलने पर मंगलवार को कालेज खुलने पर पहुंचे राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने हंगामा किया। स्कूल प्रशासन ने आरोप को गलत बताते हुए लोगो को समझाकर शांत कराया। कालेज पहुंचे लोईया गांव निवासी कालेज के कक्षा 11 के छात्र दीपक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कोई देशभक्ति गीत,कविता तो कोई नृत्य की प्रस्तुति दे रहा था। उसने भी कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर वक्तव्य की प्रस्तुति की शिक्षक से अनुमति मांगी, लेकिन उसे रोक दिया गया। इससे पहले 26 जनवरी पर समय का अभाव बताकर भी रोका गया था। जिसको लेकर उसने समाज के लोगों को जानकारी दी। मंगलवार को एडवोकेट केपी जाटव,उपकार बावरा के नेतृत्व में दर्जनों लोग कालेज पहुंचे और हंगामा किया। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और प्रधानाचार्य ने वार्ता करते हुए उन्हें शांत कराया। प्रबंध समिति के प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि आरोप गलत है। इस दौरान शुभम राज, पिंटू, प्रवेंद्र, मोहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।