Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTeacher Allegedly Stops Student from Reciting Ambedkar s Speech on Independence Day Sparks Protest

हितकारी किसान इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस पर वक्तव्य को लेकर हंगामा

हितकारी किसान इंटर कालेज सकौती के एक छात्र को स्वतंत्रता दिवस पर बाबा साहब का वक्तव्य बोलने से रोकने का आरोप एक शिक्षक पर लगा। जानकारी मिलने पर राजनीतिक और सामाजिक संगठन ने हंगामा किया। स्कूल प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 27 Aug 2024 06:39 PM
share Share

हितकारी किसान इंटर कालेज सकौती के एक छात्र द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब का वक्तव्य बोलने से रोकने का एक शिक्षक आरोप लगाया है। जानकारी मिलने पर मंगलवार को कालेज खुलने पर पहुंचे राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने हंगामा किया। स्कूल प्रशासन ने आरोप को गलत बताते हुए लोगो को समझाकर शांत कराया। कालेज पहुंचे लोईया गांव निवासी कालेज के कक्षा 11 के छात्र दीपक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कोई देशभक्ति गीत,कविता तो कोई नृत्य की प्रस्तुति दे रहा था। उसने भी कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर वक्तव्य की प्रस्तुति की शिक्षक से अनुमति मांगी, लेकिन उसे रोक दिया गया। इससे पहले 26 जनवरी पर समय का अभाव बताकर भी रोका गया था। जिसको लेकर उसने समाज के लोगों को जानकारी दी। मंगलवार को एडवोकेट केपी जाटव,उपकार बावरा के नेतृत्व में दर्जनों लोग कालेज पहुंचे और हंगामा किया। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और प्रधानाचार्य ने वार्ता करते हुए उन्हें शांत कराया। प्रबंध समिति के प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि आरोप गलत है। इस दौरान शुभम राज, पिंटू, प्रवेंद्र, मोहित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख