शिक्षिका को कश्मीर लेकर जाना जाती है सहेली, बना रही धर्मांतरण का दबाव
Meerut News - मवाना निवासी सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने अपनी सहेली पर धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाया है। शिक्षिका का कहना है कि सहेली कश्मीर ले जाने और भाई के साथ घूमने के लिए दबाव बना रही थी। पुलिस ने व्हाट्सएप...
मवाना निवासी सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने अपनी सहेली पर धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने सहेली पर कश्मीर ले जाने और अपने रिश्ते के भाई के साथ घूमने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस को व्हाट्सएप चेटिंग के साथ कुछ साक्ष्य भी दिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साक्ष्य सुरक्षित कर लिए गए हैं। मवाना निवासी युवती पूर्वांचल में शिक्षिका है। शिक्षिका की ओर से मवाना थाने में मवाना निवासी एक सहेली के खिलाफ तहरीर दी गई है। आरोप लगाया है कि उसकी सहेली उसे बार बार कश्मीर चलने के लिए दबाव बना रही है। उसे बताया गया कि दोनों यहां से फ्लाइट से कश्मीर चलेंगे और घूमकर आएंगे। सहेली ने अपने एक भाई का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा और उससे दोस्ती के लिए भी दबाव बनाया। शिक्षिका का आरोप है कि उसे आए दिन दूसरे पक्ष के युवकों के फोटो भेजकर सहेली दबाव बनाती है कि इनमें से किसी के साथ शादी कर ले और धर्मांतरण कर ले। सहेली ने कई बार बहाना बनाकर उससे कुछ रकम भी ली थी। व्हाट्सएप पर हुई बातचीत और तमाम फोटो पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। यह भी आरोप लगाया कि अब सहेली अपहरण और हत्या की धमकी दे रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कहना इनका...
एक युवती की ओर से आरोप लगाकर मवाना थाने में शिकायत की गई है। थाना पुलिस को जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- कमलेश बहादुर, एसपी देहात, मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।