Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTanu and Rangoli topped Group 4 in the poster

पोस्टर में तनु और रंगोली में समूह-4 रहे अव्वल

Meerut News - एएस (पीजी) कॉलेज मवाना में बुधवार को वार्षिक साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2020-21 के दूसरे दिन बुधवार को छात्रों के मध्य पोस्टर और रंगोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 18 Feb 2021 03:41 AM
share Share
Follow Us on

मवाना। संवाददाता

एएस (पीजी) कॉलेज मवाना में बुधवार को वार्षिक साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2020-21 के दूसरे दिन बुधवार को छात्रों के मध्य पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता हुई।

महाविद्यालय साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉ. रक्षा गुप्ता ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता का विषय - शिक्षित समाज रहा। इसमें कुल 32 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया, जिसमें से 16 ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर पोस्ट बनाए। इसमें तनु चौहान प्रथम, इशिता शर्मा-प्रिया संयुक्त रूप से द्वितीय और पल्लवी-दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय रहे। प्रोफेसर डॉ. सचिन कुमार, डॉ. अरुण कुमार और संजीव कुमार निर्णायक मंडल में रहे। आयोजन डॉ. मीनू सिंह और पूजा गुप्ता ने किया।

रंगोली प्रतियोगिता में कुल सात समूहों ने पंजीकरण किया, जिसमें से छह समूहों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत प्रत्येक समूह के प्रतिभागियों को एक वर्ग मीटर का क्षेत्र रंगोली हेतु दिया गया। प्रत्येक समूह को 60 मिनट मिले। सभी ने सुंदर रंगोली बनाई। इसमें समूह-4 (निशु, प्रिया, साक्षी कसाना, रितु) ने प्रथम, समूह-3 (आरजू मावी, मानसी, मोनी रानी) ने द्वितीय, समूह-2 (अनम, शेहरीन, संध्या, मोनी रानी) व समूह-5 (निशु मोरल, नंदनी गौतम, श्रुति त्यागी, माही) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रो. अमरीता कुमारी, संजीव कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. कुलदीप मलिक निर्णायक मंडल में रहे। संचालन डॉ. रेनू और इल्मा ने किया। प्राचार्य डॉ. अतुल गोयल ने प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी। आज सुबह 11 बजे से महाविद्यालय में लोक अदालत का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत प्रतिभागी किसान बिल और नई शिक्षा नीति पर चर्चा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें