Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTank Explosion Averted in Meerut Indian Oil Tanker Catches Fire

जुर्रानपुर फाटक पर इंडियन ऑयल के टैंकर में लगी आग, कई धमाके

Meerut News - मेरठ में लोहियानगर थानाक्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर एक इंडियन ऑयल टैंकर में आग लग गई। टैंकर खाली था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग ने आसपास दहशत फैला दी और लोग अपने घरों से भाग गए। फायर ब्रिगेड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 20 Feb 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
जुर्रानपुर फाटक पर इंडियन ऑयल के टैंकर में लगी आग, कई धमाके

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। लोहियानगर थानाक्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर फाटक के नजदीक इंडियन ऑयल के टैंकर में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। टैंकर तेल उतारने के बाद परतापुर के पुट्ठा डिपो पर वापस लौट रहा था। एक के बाद एक कई धमाके हुए और आग बढ़ती चली गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों को जयपुर का हादसा याद आ गया और अपने वाहन सड़क पर छोड़कर भाग निकले। आसपास के मकानों और दुकानों से भी लोग सुरक्षित स्थानों को भाग गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। परतापुर के पुट्ठा स्थित इंडियन ऑयल तेल डिपो से एक टैंकर यहां मेरठ शहर में पेट्रोल लेकर आया था। शाम करीब छह बजे तेल उतारने के बाद टैंकर वापस डिपो जा रहा था। बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर फाटक के पास ही टैंकर के केबिन में आग लग गई। चालक जितेंद्र निवासी परतापुर ने केबिन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद जितेंद्र भी भाग निकला। इस दौरान टैंकर के केबिन में तेज धमाका हुआ और आग फैल गई। सड़क पर दर्जनों कार सवार लोग वाहन छोड़कर भाग निकले। पूरा बिजली बंबा रोड जाम हो गया और टैंकर आग का गोला बन गया।

मकान और दुकान छोड़कर भागे लोग

टैंकर में धमाके से लोग दहशत में आ गए। लोग अपने परिवार को लेकर मकान छोड़कर भाग निकले। कासिम ने अपनी कैंटीन और इमरान ने फर्नीचर की दुकान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पनाह ली। पूरा इलाका खाली कर दिया गया। करीब 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया गया।

----------------------

टैंकर में तेल होता तो बड़ा हादसा हो जाता

शुक्र रहा कि टैंकर खाली था। टैंकर में तेल होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के बाद फायर टीम ने चालक जितेंद्र के बयान लिए। प्रारंभिक जांच में केबिन में शार्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया गया है। मामले में रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें