कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों को बांटे टेबलेट
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 183 बीटेक और बायोटेक छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। प्रो. रविंद्र सिंह ने कहा कि ये टेबलेट छात्रों के लिए शिक्षण में सहायक होंगे। कुलसचिव...
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बुधवार को बीटेक और बायोटेक के 183 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। टेबलेट वितरण बायोटेक्नोलॉजी के सभागार में किया गया। प्रो. रविंद्र सिंह ने कहा टेबलेट छात्रों के लिए काफी उपयोगी है। छात्र शिक्षण शोध से संबंधित जानकारी इसके माध्यम से हासिल करके अपने शिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ा सकेंगे। कुलसचिव प्रो. रामजी सिंह तथा आईटी सेल के इंचार्ज प्रो. दीपक सिसोदिया एवं मनोज सेंगर ने भी टेबलेट पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रो. अमित कुमार, प्रो. पंकज चौहान, प्रो. रेखा दिक्षित, प्रो. शालिनी गुप्ता, प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. निलेश कपूर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।