खरखौदा में स्वाइन फ्लू मरीज मिला

खरखौदा थाने के कैली गांव में बुखार से पीडि़त युवक में निजी लैबी की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई हैं। स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया। विभाग को स्वाइन फ्लू...

हिन्दुस्तान टीम मेरठThu, 20 July 2017 12:05 AM
share Share

खरखौदा थाने के कैली गांव में बुखार से पीडि़त युवक में निजी लैबी की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई हैं। स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया। विभाग को स्वाइन फ्लू की जानकारी मिलते ही चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची शिविर लगाकर परिवार समेत अन्य गांव वालों की जांच की। राममनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती स्वाइन फ्लू के मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जिले में अब स्वाइन फ्लू के केस मिल चुके है। इससे पहले एआरटीओ, ककरखेड़ा में सैनिय अधिकारी के परिवार पति-पत्नी और नर्स लीलिमा के बाद यह खरखौदा के कैली गांव का शिवकुमार त्यागी पांचवा मरीज स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में दर्ज हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार को टैमी फ्लू टेबलेट दे दी है और पूरे परिवार की जांच भी कराई गई है। शिव कुमार त्यागी अपने परिवार के साथ 8 जुलाई को मथुरा दर्शन के लिए गए थे, लेकिन जब लौटे तो पूरा परिवार बुखार की चपेट में आ गया। बाकी सब लोग तो ठीक हो गए, लेकिन शिव कुमार त्यागी का बुखार नहीं उतरा। उन्हें 13 जुलाई को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया और 14 जुलाई को एसआरएल लैब से एन1एच1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानि स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई। इसके बाद 15 जुलाई को उन्हें जीटीबी रेफर कर दिया गया और यहां से 16 जुलाई को उन्हें एमएमजी गाजियाबाद में भर्ती करा दिया गया। यहां भी जब बुखार ठीक नहीं हुआ तो 17 जुलाई को शिव कुमार को राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया गया।इसकी सूचना से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग ने शिव कुमार त्यागी की पत्नी सीमा, बेटी अदिति, बेटे आकाश और अनमोल को टेमी फ्लू की टेबलेट भी दी और उनका भी टेस्ट कराया, लेकिन वो निगेटिव आया। सीएमओ डा. राजकुमार चौधरी ने इसके लिए एक टीम गठित कर दी है जो इसकी पूरी मॉनिटरिंग करेगी। बता दें कि अब तक पांच मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और ये सभी अन्य जिलों या प्रदेशों से लौटे तो स्वाइन फ्लू की चपेट में आए। दिल्ली की एनआईसीडी लैब में एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया इसकी रिपोर्ट आज आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें