सुभारती साइंस कॉलेज के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण
Meerut News - स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा कॉलेज के छात्रों ने याकुल्ट डैनोन इंडिया का शैक्षिक भ्रमण किया। प्रो डॉ. रेनू मावी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। याकुल्ट के अधिकारियों ने छात्रों...
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस के रसायन विज्ञान और फोरेंसिक विभाग द्वारा याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सोनीपत का शैक्षिक भ्रमण हुआ। अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो डॉ. रेनू मावी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सोनीपत के लिए रवाना किया। कार्यपालन अधिकारी महक और वरिष्ठ सहायक प्रबंधक स्वाति ने याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बारे में छात्रों को महत्वपूर्ण एवं संपूर्ण जानकारी व्याख्यान द्वारा प्रदान की। इसके बाद परिसर का भ्रमण कराया गया। इस शैक्षिक भ्रमण का समन्वय रसायन विज्ञान और फोरेंसिक विभाग के सभी शिक्षक और संकाय सदस्यों ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।