सुभारती एनएसएस के प्रज्ज्वल करेंगे प्री-आरडी कैंप में शिरकत
Meerut News - स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक प्रज्ज्वल पांडेय को प्री-आरडी कैंप के लिए चुना गया है। वह 10 से 19 नवंबर 2024 तक बीआईटी पटना में भाग लेंगे। प्रज्ज्वल, जो बीएजेएमसी द्वितीय...
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक प्रज्ज्वल पांडेय प्री-आरडी कैंप के लिए चयनित हुए हैं। वह 10 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक बीआईटी पटना में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर (पी.आर.डी कैंप) में भाग लेंगे। बीएजेएमसी द्वितीय वर्ष के छात्र प्रज्ज्वल पांडेय पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चयन समिति द्वारा चयनित किए गए हैं। विवि के कुलपति मेजर जनरल (डॉ) जीके थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डॉ.) शल्या राज ने छात्र को शुभकामनाएं दी। एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक प्रो. (डॉ) सुभाष चंद्र थलेड़ी ने बताया कि विवि के एनएसएस स्वयंसेवक लगातार दूसरी बार प्री-आरडी कैंप में शिरकत कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।