सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षारम्भ कार्यक्रम
Meerut News - स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में 2024-2025 सत्र के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम की शुरुआत...
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मांगल्य प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज, दीक्षारम्भ कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक व मैनेजमेंट एंड कॉमर्स संकाय के अध्यक्ष डॉ. आरके घई, डॉ. पिंटू मिश्रा, डॉ. अभय शंकरगौड़ा, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. अनोज राज, डॉ. रेनू मावी ने किया। बौद्ध विद्वान भंते डॉ. चन्द्रकीर्ति ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की। स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल ने सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का जय हिन्द के अभिवादन से स्वागत किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने कहा कि दीक्षारम्भ कार्यक्रम के माध्यम से नए प्रवेशित छात्रों को विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति के साथ अन्य सभी सुविधाओं से रूबरू कराया गया है। डॉ. आरके घई, डीन डॉ. मनोज कपिल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. शशि राज तेवतिया ने विचार रखे। वहीं परीक्षा नियंत्रक पूनम कौशिक ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. आरपी सिंह और कुलसचिव एम याकूब ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ वार्डन रेनू चौधरी, डॉ. राहुल बंसल, कर्नल राजेश त्यागी पर्यावरण समिति अध्यक्ष डॉ. मुकेश रूहेला, डॉ. सारिका, डॉ. सुधीर त्यागी, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. भावना ग्रोवर, डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. लुभान सिंह, डॉ. सुमित गोयल अमित कुमार वर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।