Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSwami Vivekanand Subharti University Hosts Creative Cooking Competition

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में कुकिंग कांपीटिशन का आयोजन

Meerut News - स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग में छात्रों द्वारा कुकिंग कांपीटिशन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नवाचार, टीम-वकर और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 6 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on

स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग में विद्याथिर्यों द्वारा कुकिंग कांपीटिशन का आयोजन किया गया। इस कांपीटिशन में छात्रों ने अपनी रचनात्मक और पाक-कौशल का अदभुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार, टीम-वकर और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता बढाना था। कायर्क्रम में बी. लिब व एम. लिब के सभी छात्रों ने भाग लिया व विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन तैयार किये। विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर त्यागी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी रचनात्मकता दिखाने व सीखने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। कायर्क्रम के अंत में विद्याथिर्यो को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण डॉ. जावेद खान, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. अल्पना, डॉ. आरती कंसल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें