Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठSwachh Survekshan 2024 Meerut s Cleanliness Drive Meeting

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा नगर निगम

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के लिए नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी सफाई कार्यों को प्राथमिकता देने और स्वच्छता प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जोर दिया। नगर निगम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 22 Nov 2024 12:43 AM
share Share

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अब दस्तक देने जा रहा है। कभी भी स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर टीम मेरठ का जायजा लेगी। गुरुवार को नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने टाऊन हॉल में अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर नगर आयुक्त(द्वितीय) प्रमोद कुमार, निर्माण विभाग के अभियन्ता, जलकल विभाग के अभियन्ता, स्वास्थ्य विभाग के जोनल सेनेट्री अधिकारी व सभी सफाई निरीक्षक, समस्त सफाई नायक एवं बीवीजी इण्डिया लि के कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर अब कभी भी टीम आ सकती है। उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कहा कि महानगर के समस्त सार्वजनिक शौचालय/सामुदायिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, सभी ढलावघरों से कूड़े का उठान, नाला-नालियों की साफ-सफाई एवं सिल्ट उठान का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। इसके अतिरिक्त स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ बाजार एवं स्वच्छ स्कूल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर स्वच्छता के संबंध में नागरिकों की जन सहभागिता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें