Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSuspicious Death of Woman in Modi Puram Police Investigate Possible Murder

पल्लवपुरम की ग्रीन पार्क कॉलोनी में महिला की मौत, हत्या का आरोप

Meerut News - मोदीपुरम के ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव कमरे में पाया गया। दामाद ने हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 May 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
पल्लवपुरम की ग्रीन पार्क कॉलोनी में महिला की मौत, हत्या का आरोप

मोदीपुरम। पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत ग्रीन पार्क कॉलोनी में रविवार को संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे में बेड पर पड़ा था। मृतका के दामाद ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जिस समय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, उस समय परिजन मृतका के अंतिम संस्कार में जुटे थे। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार गौड़ ने बताया कि ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी अशोक धर्मा प्राइवेट नौकरी करता है। अशोक की दूसरी शादी निकिता धर्मा उर्फ शशि से हुई थी। निकिता की भी यह दूसरी शादी थी।

अशोक की पहली पत्नी से पैदा हुई बेटी शादीशुदा है। शनिवार रात खाना खाकर सभी परिजन सो गए। रविवार सुबह निकिता जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा। यहां निकिता का शव बेड पर पड़ा था। परिजनों ने हार्ट अटैक आने की बात कही। इंस्पेक्टर ने बताया कि अशोक के दामाद सोफीपुर निवासी निखिल ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार रुकवा दिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष पल्लवपुरम का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें