काले धन को सफेद करने के मामले में आईबी और थाना पुलिस ने व्यापारियों से की पूछताछ
सकौती बाजार के एक व्यापारी के बैंक खाते में 10 लाख रुपये आने से सनसनी फैल गई। व्यापारी ने बताया कि यह राशि जनसेवा केंद्र संचालक के माध्यम से आई थी और कमीशन का खेल चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही...
सकौती बाजार के एक व्यापारी के बैंक खाते में आए 10 लाख रुपये को लेकर सनसनी फैल गई। कमीशन के खेल को लेकर मामला थाना पहुंचा। थाने पर पूछताछ में व्यापारी ने जनसेवा केंद्र संचालक के माध्यम से 10 लाख रुपये खाते में आने और दो प्रतिशत कमीशन देने की बात कहते हुए पूर्व में भी रूपये खाते में डाले जाने और कमीशन लेकर जनसेवा केंद्र संचालक को निकालकर देने की बात कही। इस बार कमीशन को लेकर बात बिगड़ने पर व्यापारी ने रुपये निकालकर नहीं दिए, जिस पर मामला दौराला थाने पर पहुंचा। कालेधन को सफेद करने के लिए इस तरह का जनसेवा केंद्र से पैसे स्थानांतरण कराने के आरोप लगे। सूचना पर थाने पहुंचे आइबी अधिकारियों ने भी व्यापारी, जनसेवा केंद्र संचालक और रुपये डालने वाले फ्रूट कंपनी संचालक युवकों से बात की। सूचना मिलने पर गोपनीय विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे और सभी से अलग अलग पूछताछ की। रुपये स्थानांतरण करने वाले युवको ने पूछताछ में बताया कि वह फूड कंपनी चलाते है और दुबई आदि से फल खरीदते है। इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी को भेज दिया गया है। पुलिस रुपयों को लेकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।