Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठSupreme Court Orders Report on 499 Illegal Commercial Activities in Central Market

सेंट्रल मार्केट का सर्वे जारी, सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट में 499 भूखंडों/आवासों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधियों की रिपोर्ट मांगी है। आवास विकास परिषद ने सर्वे कार्य जारी रखा है, जिसमें संपत्तियों की जांच की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 22 Nov 2024 12:10 AM
share Share

सेंट्रल मार्केट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मांगी गई 499 भूखंडों/आवासों पर अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियों की रिपोर्ट के बाद आवास विकास परिषद ने गुरुवार को भी सर्वे कार्य जारी रखा। अधिशासी अभियंता आफताब अहमद के नेतृत्व में आवास विकास की टीम ने सेक्टर 9, 12 और सेक्टर 13 में जाकर संपत्तियों की जांच की और उनका उपयोग देखा। दो दिन से चल रहे सर्वे को देखकर सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। उनका कहना है कि यदि सुप्रीम कोर्ट से विपरित आदेश हुआ तो फिर क्या होगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हुई सुनवाई में आवास विकास को 499 आवासीय प्लाटों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया। आदेश जारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिशासी अभियंता आफताब अहमद के नेतृत्व में बनी 15 सदस्यीय सर्वे टीम दो दिन से सर्वे कर रही है। गुरुवार को भी टीमों ने क्षेत्र में जाकर घरों का सर्वे किया। शाम तक चले सर्वे में टीमों ने उन सभी मकानों और भूखंडों की रिपोर्ट तैयार की, जो आवासीय श्रेणी में आने के बाद भी उन पर व्यावसायिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 499 प्लाटों के स्टेटस की सर्वे रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए विभागीय टीम ने सर्वे शुरू कर रखा है। प्रोपर्टी का पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।

10 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

उधर, सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। नई सड़क से लेकर पूरा सेंट्रल मार्केट आवास विकास के रिकार्ड में आवासीय संपत्ति है। यह मामला 2013 में जब हाईकोर्ट पहुंचा था तो हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली थी। हाईकोर्ट ने ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था। तब लोग 2014 में सुप्रीम कोर्ट गये थे। तब से यह मामला विचाराधीन है।

वैसे आवास एवं विकास परिषद ने आरटीआई में मांगी गई सूचना के तहत 2013 को सेंट्रल मार्केट को अवैध करार दिया था। आवास विकास ने बताया था कि उनके रिकार्ड में सेंट्रल मार्केट नाम का कोई बाजार नहीं है। सेक्टर छह और सेक्टर तीन के बीच बने इस मार्केट में परिषद द्वारा 2563 आवासीय भूखंड आवंटित किए गए थे, जिसमें 9770 भवन बने हैं। 571 लोगों ने इन आवासीय भूखंडों का भूउपयोग परिवर्तन कर बड़ी दुकानें और शोरूम बना लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें