मेडिकल कॉलेज: दिल की बीमारी से ग्रसित मरीज के घुटने का हुआ सफल प्रत्यारोपण
Meerut News - मेरठ मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभाग में 70 वर्षीय थाना भवन निवासी भारत का घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। मरीज को हार्ट की ट्रिपल वेसल डिजीज थी, जिससे एनेस्थीसिया का रिस्क अधिक था। डॉक्टरों की टीम...
मेरठ मेडिकल कालेज में अस्थि रोग विभाग में दिल की बीमारी से ग्रसित थाना भवन निवासी मरीज भारत के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया है। प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की टीम की यह बड़ी उपलब्धि है। अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कि लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ के अस्थि रोग विभाग ने हार्ट की ट्रिपल वेसल डिजीज नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया। मरीज भारत की आयु 70 वर्ष है, जो थाना भवन के निवासी हैं l घुटने की गठिया की बीमारी से ग्रसित होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ होने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज मेरठ के अस्थि रोग विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों को संपर्क किया। चिकित्सकों ने उन्हें प्रत्यारोपण की सलाह दी। तत्पश्चात अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.ज्ञानेश्वर टोंक, डा.सुमित अग्रवाल एवं डा. पंकज वर्मा की टीम ने उनके घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। डा.ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कि मरीज ट्रिपल वेसल डिजीज से ग्रसित था, जिसमें मरीज की तीनों धमनियों में 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत रक्त का प्रभाव अवरुद्ध था। ऐसे मरीजों में एनेस्थीसिया का अत्यधिक रिस्क होता है। मेडिकल कॉलेज मेरठ के एनेस्थीसिया विभाग के आचार्य डॉ.योगेश मानिक, डॉ.प्रमोद कुमार एवं डॉ.अंकित,डा. गौरी एवं डॉ.कृष्णा की टीम के द्वारा यूनिलैटरल लिंब ब्लॉक, स्पाइनल एनेस्थीसिया देकर मरीज का ऑपरेशन करवाया गया। निजी अस्पतालों में इस प्रत्यारोपण के लिए लगभग 2.5-3.0 लाख रुपये का खर्चा आता है, जबकि मेडिकल कॉलेज मेरठ में इस प्रत्यारोपण के लिए लगभग 82 हजार रुपये इंप्लांट का खर्चा हुआ। शेष सुविधाएं मेडिकल कॉलेज में निशुल्क उपलब्ध कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।