Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSubharti University Organizes Fit India Walk and Race to Promote Health Awareness

शारीरिक फिटनेस के लिए खेल और योग जरूरी

Meerut News - मेरठ में सुभारती विवि के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत फिट इंडिया वॉक और रेस का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने भाग लिया। प्रो.हिमांशु ऐरन ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 1 Sep 2024 02:32 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। सुभारती विवि के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत हुई फिट इंडिया वॉक एवं रेस में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ का उद्देश्य स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य एवं शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरुक करना था। एनएसएस की चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने विवि कैंपस स्थित स्वामी विवेकानंद चौक से आईएनए चौक तक दौड़ लगाई और रैली निकाली। शुभारंभ प्रो-वाइस चांसलर प्रो.हिमांशु ऐरन ने हरी झंडी दिखाकर करके किया। समन्वयक प्रो.सुभाष चंद्र थलेडी ने स्वागत किया। स्वयंसेवक विवि परिसर के मुख्य मार्ग से होते हुए कारगिल शहीद उपवन में आइएनए चौक पहुंचे। स्वयंसेवकों ने फिट इंडिया–हिट इंडिया और देश भक्ति के नारों के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने वाले स्लोगन के साथ दौड़ लगाई। प्रो.ऐरन ने कहा कि भागदौड़ भरी जिन्दगी में प्रत्येक को स्वस्थ रहने की जरूरत है ताकि हमारा देश स्वस्थ बना रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को नियमित रूप से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और जीवन में खेल एवं योग को स्थान देने की अपील की। शारीरिक फिटनेस के लिए खेल और दैनिक योग अभ्यास को जरूरी बताया। प्रो.सुभाष चंद्र थलेड़ी ने स्वयंसेवकों को फिट इंडिया की शपथ दिलवाते हुए कहा कि स्वयंसेवक समाज में स्वस्थ रहने का संदेश पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। राम प्रकाश तिवारी, शिवानी भदौरिया, डॉ.विशाल कुमार, निशांत गौरव, डॉ.सत्यम खरे, डॉ.संचित प्रधान, मधुर शर्मा, शिकेब मजीद, शैली शर्मा, पुष्पेंद्र राजपूत, डॉ.अभिजीत के.बी, डॉ.राहुल सिरोही, डॉ.मंजू अधिकारी, डॉ.प्रवीण चौधरी एवं डॉ.नेहा सिंह मौजूद रहे।

सुभारती विवि में दीक्षारंभ दो सितंबर से

सुभारती विवि के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस में तीन दिवसीय छात्र दीक्षारंभ दो से चार सितंबर तक होगा। विवि में इसकी तैयारी तेज हो गई हैं। शनिवार को छात्र दीक्षारम्भ कार्यक्रम समिति की बैठक हुई। इसमें छात्रों को विवि की विशेषताओं को बताया जाएगा। सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। प्रो.रेनू मावी, डॉ.शशिराज तेवतिया एवं डॉ.एकता गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें