Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSubharti University Hosts Animation Festival and Entrepreneurship Symposium

छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, हंसी की टोली भी चली

Meerut News - सुभारती विवि के एनिमेशन विभाग में सुभारती एनीमेशन महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रस्तुतियों में छात्रों ने नृत्य, गायन और हास्य नाटक का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उद्यमिता विकास शाखा ने इनोवेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 23 Oct 2024 02:21 AM
share Share
Follow Us on

सुभारती विवि के एनिमेशन विभाग में मंगलवार को सुभारती एनीमेशन महोत्सव का आगाज हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.पिंटू मिश्रा और एनिमेशन विभाग प्रमुख डॉ.विधि खंडेलवाल ने की। कलात्मक उपलब्धियों को समर्पित इस महोत्सव में छात्रों ने अपनी प्रस्तुतिया दीं। उद्घाटन कुलपति रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, सुभारती की सीईओ डॉ.शाल्य राज, सुभारती हॉस्पिटल के उप-मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ.कृष्णमूर्ति, रवि गुप्ता एवं अंकित चौधरी ने किया। महोत्सव में छात्रों ने नृत्य, गायन एवं हास्य नाटक सहित विभिन्न प्रस्तुतियों से अपना कौशल प्रदर्शित किया। राइजिंग स्टार्स, डायनामिक फ्यूजन, क्वाड स्क्वाड और हंसी की टोली की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने जमकर सराहा। यशराज अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। मनीषा चौधरी, सागर चौहान सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

विशेषज्ञों ने की रणनीति और इनोवेशन पर चर्चा

सुभारती विवि के उद्यमिता विकास शाखा द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप : फोस्टरिंग इनोवेटिव माइंडसेट्स फॉर ग्लोबल सक्सेस विषय पर हुई सिम्पोजियम में विशेषज्ञों ने उद्यमिता रणनीति एवं इनोवेशन पर चर्चा की। ओआईपी ह्यूस्टन-टिलॉस्टन विवि यूएसए के डीन और प्रो. एमेरिटस निदेशक प्रो.स्टीवन एडमंड, सर्टोमीटर की सीईओ महिमा गर्ग, आर्किटेक्ट भूपेंद्र कुमार, रिया जावला शामिल रहीं। डॉ.अरुणा बंसल ने स्वागत किया। कुलपति डॉ.जीके थपलियाल ने कहा कि उद्यमियों को चुनौतियों के लिए आमंत्रित करना चाहिए और समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्रो. स्टीवन एडमंड ने कहा कि उद्यमी को समस्याओं का समाधानकर्ता होने के साथ नवाचारी एवं इनोवेटर भी होना चाहिए। महिमा गर्ग ने उद्यमिता में मापनीयता की जरुरत पर जोर दिया। इस मौके पर डॉ.श्रवण गर्ग, डॉ.मनोज कपिल, डॉ.अरुणा बंसल, डॉ.अर्चिता भटनागर, इंजीनियर ऋतु शर्मा, जूही वर्मा मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें