सुभारती, शोभित दोनों पहले से ही तैयार
Meerut News - कोरोना संक्रमण से मुकाबले की तैयारियों में मेरठ से सुभारती और शोभित विवि पहले ही प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। सुभारती विवि दो सौ बेड आइसोलेशन वार्ड के लिए दे चुका है, जबकि शोभित विवि अपना सौ बेड का...
कोरोना संक्रमण से मुकाबले की तैयारियों में मेरठ से सुभारती और शोभित विवि पहले ही प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। सुभारती विवि दो सौ बेड आइसोलेशन वार्ड के लिए दे चुका है, जबकि शोभित विवि अपना सौ बेड का इंटरनेशनल हॉस्टल प्रशासन को सौंप चुका है। दोनों का पूरी तरह से अधिग्रहण होने से यहां पर करीब दो हजार आइसोलेशन बेड तैयार हो सकेंगे।
सुभारती मेडिकल कॉलेज में एक हजार बेड की व्यवस्था है। यहां पर अभी दो सौ बेड आइसोलेशन वार्ड को दिए गए हैं। सुभारती मेडिकल कॉलेज अपने चिकित्सकों एवं स्टॉफ के साथ प्रशासन को सहयोग कर रहा है। नए आदेशों से सुभारती मेडिकल कॉलेज से एक हजार बेड प्रशासन के पास चले जाएंगे। सुभारती विवि के अनुसार वे इस बीमारी से मुकाबले को पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं शोभित विवि ने अभी केवल सौ बेड का इंटरनेशनल हॉस्टल ही प्रशासन को दिया है। यदि पूरा विवि अधिगृहित होता है तो यहां के सभी हॉस्टल और अन्य बिल्डिंग में एक हजार आइसोलेशन बेड तैयार हो सकते हैं। शोभित विवि के अनुसार वे पहले ही प्रशासन को कोरोना से मुकाबले में अपने सहयोग की सहमति दे चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।