फॉर्म में शुल्क का पेंच, छात्र परेशान
-छात्रों का दावा शुल्क जमा करने के बावजूद फिर से मांगा जा रहा -केवल यूजी
चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी के विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म में छात्रों ने परीक्षा शुल्क का मुद्दा उठाया है। छात्रों का दावा है कि फीस देने के बावजूद अपडेट नहीं हो रही और दुबारा से फीस मांगी जा रही है। छात्रों ने माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट की फीस दुबारा लेने की बात भी की है। छात्रों के अनुसार बीते वर्ष विवि ने यह फीस गलती से ले ली थी और वापस नहीं की। पूरे मामले को पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने उठाते हुए विवि से कार्रवाई की मांग की है। अंकित के अनुसार फीस देने के बावजूद नॉट पेड का मैसेज मिल रहा है। छात्रों के अनुसार अभी यूजी एनईपी के अलावा किसी अन्य का फॉर्म नहीं खुल रहा है। छात्रों के अनुसार कॉलेज माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट का पेपर भरने के लिए बोल रहे हैं जबकि यह ऑनलाइन भरा नहीं जा रहा। छात्रों के अनुसार विवि ने हाल में भरे गए फॉर्म में दो बार फीस ले ली थी। विवि ने तब ऐसे छात्रों को छठे सेमेस्टर के लिए कहा था। अंकित अधाना ने स्पेशल बैक परीक्षाओं का अभी तक रिजल्ट जारी नहीं होने का मुद्दा भी उठाया है। हालांकि विवि ने फीस में समस्या से इंकार किया है। विवि के अनुसार किसी छात्र ने ऐसा मामला रिपोर्ट नहीं किया है। यदि कोई दिक्कत है तो उसे सही करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।