विवि कैंपस-मेरठ कॉलेज में छात्रों का हंगामा
चौ. चरण सिंह विवि और मेरठ कॉलेज में छात्रों ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामा किया। विवि में एक कर्मचारी द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर कार्रवाई की मांग की गई। मेरठ कॉलेज में छात्रों ने हॉस्टल बंद होने और...
चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और मेरठ कॉलेज में छात्रों ने बुधवार को विभिन्न मुद्दों पर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। विवि कैंपस में कथित तौर पर कर्मचारी नेता द्वारा थप्पड़ मारने के प्रकरण में छात्र कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला से मिले। अनुज जावला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजदीप विकल, शान मोहम्म्द, प्रशांत चौधरी, अक्षय बैंसला, हैविन खान और हैप्पी चपराना ने कर्मचारी को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। कुलपति ने पूरे मामले में जांच कराने को कहा है। छात्रों ने 24 घंटे का समय दिया है। मेरठ कॉलेज में प्राचार्य दफ्तर में प्रदर्शन
मेरठ कॉलेज में विजित तालियान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर हंगामा किया। विजित के अनुसार कॉलेज में हॉस्टल बंद हैं और कॉलेज इन्हें खोलने का इच्छुक नहीं है। कॉलेज परिसर में शौचालय और वाटर कूलर बंद पड़े हैं। विजित ने कहा कि पूरे कॉलेज परिसर को जेल की तरह बना दिया गया है। छात्रों ने वैकल्पिक गेट खोलने की मांग की। छात्रों ने कहा कि कुछ शिक्षक केवल अंग्रेजी में पढ़ा रहे हैं, लेकिन हिन्दी में अर्थ पूछने पर डांट दिया जाता है। छात्रों ने वोकेशनल कोर्स की कक्षाओं का मुद्दा भी उठाया। प्राचार्य ने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।