समर्थ पोर्टल की तैयारी, कैफे के ईमेल बने सिरदर्द
समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए छात्रों को साइबर कैफे के ईमेल से समस्या हो रही है। विवि ने कहा कि छात्रों को अपने ईमेल का उपयोग करना चाहिए। यदि साइबर कैफे का ईमेल दर्ज किया गया, तो यह...
समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन करने की तैयारियों के बीच साइबर कैफे के ईमेल सीसीएसयू के लिए सिरदर्द बन गए हैं। विवि को विषम सेमेस्टर परीक्षाओं से ही छात्रों के परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन भरवाने हैं। विवि के अनुसार अधिकांश छात्रों ने साइबर कैफे की ईमेल दर्ज की हैं जबकि पोर्टल पर छात्रों का स्वयं का ईमेल होना चाहिए। समर्थ पोर्टल पर एक बार पंजीकरण के बाद छात्रों को सभी सूचना दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजने का भी विकल्प है। ऐसे में कैफे का ईमेल छात्रों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। विवि के मुताबिक छात्रों ने प्रवेश के वक्त पंजीकरण फॉर्म भरवाते हुए यह गलतियां की हैं। विवि फिलहाल इन संभावित दिक्कतों के लिए समर्थ पोर्टल प्रबंधन से बात कर रहा है। वहीं, समर्थ पोर्टल पर फॉर्म की प्रक्रिया शुरू होने के बाद छात्रों को बार-बार अंतिम तिथि बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा। जो तिथियां तय होंगी, छात्रों को उसी में ही अपने फॉर्म भरने होंगे। अभी तक विवि जरुरत के अनुसार लगातार फॉर्म भरने की तिथियां बढ़ाता रहता है। विवि के अनुसार समर्थ पोर्टल शासन की प्राथमिकता में है और इसमें अगले साल तक प्रवेश से परिणाम तक की सभी प्रक्रिया शामिल होनी है। विवि में इसके लिए निरंतर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।