जिला पंचायत की राजनीति में कूदे छात्र नेता
कैंपस और कॉलेजों में छात्र राजनीति से छात्र-छात्राओं के मुद्दों को उठाने वाले छात्र नेता जिला पंचायत की राजनीति में कूद पड़े हैं। केवल मेरठ से ही आठ...
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
कैंपस और कॉलेजों में छात्र राजनीति से छात्र-छात्राओं के मुद्दों को उठाने वाले छात्र नेता जिला पंचायत की राजनीति में कूद पड़े हैं। केवल मेरठ से ही आठ छात्रसंघ अध्यक्ष रहे अथवा छात्र राजनीति में सक्रिय रहे छात्र नेता या तो खुद चुनाव मैदान में हैं या फिर मम्मी एवं पत्नी को चुनाव लड़वा रहे हैं।
कैंपस-कॉलेजों में निष्क्रिय छात्र राजनीति के बीच भविष्य को ठोर देने के लिए छात्र प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत का रुख किया है। यदि ये सभी चुने गए तो जिला पंचायत की राजनीति में छात्र नेताओं की रिकॉर्ड दस्तक होगी। मेरठ-सहारनपुर मंडल के कॉलेजों से चुनाव में किस्मत आजमा रहे छात्र नेता और छात्रों की संख्या 60 से अधिक है।
चुनाव के मैदान में छात्र नेता
-राहुल विकल एबीवीपी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे। वहां से पद छोड़कर अब वार्ड 26 में अपनी मम्मी को चुनाव लड़वा रहे हैं। तैयारी खुद की थी, लेकिन सीट आरक्षित हो गई।
-कैंपस में सपा छात्रसभा के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे राजदीप विकल भी वार्ड 26 से अपनी मम्मी को चुनाव लड़वा रहे हैं।
-सम्राट मलिक डीएन कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। वार्ड-14 से खुद चुनाव मैदान में हैं।
-अनुज भड़ाना एनएएस कॉलेज में छात्रसंघ रहे। वार्ड 20 से प्रत्याशी हैं।
-प्रशांत विकल कैंपस में एमबीए छात्र। वार्ड नंबर 21 से प्रत्याशी हैं।
-विपिन भड़ाना सपा छात्र सभा की कैंपस में सक्रिय छात्र राजनीति की। पत्नी को चुनाव लड़वा रहे हैं।
-पप्पू गुर्जर कैंपस में छात्र राजनीति। वार्ड 22 से खुद चुनाव मैदान में।
-मेरठ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दुष्यंत तोमर वार्ड 23 से चुनाव लड़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।