Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsStudent gangraped in Sardhana killed by consuming poison

सरधना में छात्रा से गैंगरेप, जहर खाकर जान दी

Meerut News - सरधना के कपसाड़ गांव में गुरुवार को हुई दिलदहला देने वाली वारदात ने लोगों को झकझोर दिया। 10वीं की छात्रा से गैंगरेप की वारदात अंजाम दी गई। वारदात के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 2 April 2021 03:33 AM
share Share
Follow Us on
सरधना में छात्रा से गैंगरेप, जहर खाकर जान दी

मेरठ/सरधना। हिटी

सरधना के कपसाड़ गांव में गुरुवार को हुई दिलदहला देने वाली वारदात ने लोगों को झकझोर दिया। 10वीं की छात्रा से गैंगरेप की वारदात अंजाम दी गई। वारदात के बाद आरोपियों ने छात्रा को जहरीला पदार्थ पिला दिया। हालांकि बाद में पता चला कि छात्रा ने वारदात से आहत होकर खुद ही जहरीला पदार्थ खाया था। शाम करीब छह बजे परिजनों ने छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान शाम करीब सात बजे छात्रा की मौत हो गई। देररात तक मामले में तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी और एक को हिरासत में ले लिया।

कपसाड़ निवासी किशोरी स्थानीय कॉलेज में 10वीं की छात्रा थी। छात्रा गुरुवार दोपहर ट्यूशन गई थी। वापसी में गांव में टावर के पास मकान में छात्रा को चार युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया। इसके बाद छात्रा बदहवास हालत में किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। वारदात से आहत छात्रा ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। शाम करीब छह बजे छात्रा को मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गांव निवासी लखन व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने थाना पुलिस को आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। देररात तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी थी। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। मौखिक बातचीत में परिजन अभी छेड़छाड़ की बात कह रहे हैं। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें