Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठStudent Confronts Filmmakers Under Flyover Leads to Brawl in Kankar Kheda

छात्रा का वीडियो बनाने का प्रयास, दोनों पक्षों में मारपीट

कंकरखेड़ा में सरधना फ्लाईओवर के नीचे एक छात्रा के वीडियो बनाने का विरोध करने पर एक छात्र का विवाद बढ़ गया। मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर शांति भंग में चालान किया। छात्रा और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 9 Sep 2024 08:48 PM
share Share

कंकरखेड़ा। सरधना फ्लाईओवर के नीचे छात्रा का वीडियो बनाने का विरोध करना छात्र को भारी पड़ गया। वीडियो बना रहे दो युवकों की छात्र से कहासुनी और मारपीट हो गई। मौके पर पर पहुंची थाना पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। बुढ़ाना निवासी एक छात्रा हाईवे स्थित एक कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रही है। वहीं उसके पड़ोस का एक युवक अभिनव भी हाईवे स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करता है। सोमवार को दोनों सरधना फ्लाईओवर के नीचे बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर दो युवक अभिनय और गौतम छात्रा का वीडियो बनाने लगे। इस पर अभिनव ने विरोध किया। बाद में दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज व मारपीट हो गई। हंगामा और मारपीट होता देख ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां उनका शांति भंग में चालान कर दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों युवकों का मोबाइल चेक किया उसमें वीडियो नहीं थी। उधर, पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोर्ट जा रही थी। इसी बीच छात्रा पक्ष के लोगों ने दोनों युवकों को टेम्पो से खींचकर पिटाई करने का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें