पैर में पट्टी बांध नकल के लिए छात्र लाया मोबाइल
Meerut News - चौ.चरण सिंह विवि की टीम ने पैर में चोट का बहाना बनाकर मेडिकल पट्टी में मोबाइल छुपाकर नकल करते बीडीएस के छात्र को पकड़ा है। छात्र के मोबाइल से किताब...
मेरठ। संवाददाता
चौ.चरण सिंह विवि की टीम ने पैर में चोट का बहाना बनाकर मेडिकल पट्टी में मोबाइल छुपाकर नकल करते बीडीएस के छात्र को पकड़ा है। छात्र के मोबाइल से किताब के स्क्रीन शॉट और पीडीएफ बरामद हुई हैं।
केंद्रीय सचिव सतर्कता दल से डॉ.शिवराज सिंह और डॉ.राजीव कौशिक के निर्देशन में दो सचल दलों ने एमएमएच कॉलेज एवं एसडी कॉलेज गाजियाबाद में छापा मारा। डॉ.पीएस नेगी, डॉ.संजीव त्यागी, डॉ.राजीव कुमार, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ.शरद कुमार एवं डॉ.नवीश कुमार की टीम छात्र द्वारा पैर में बांधी गई पट्टी को खुलवाया तो उसमें मोबाइल मिला। प्रो.शिवराज सिंह के अनुसार छात्र के खिलाफ यूएफएम की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।