करनाल हाईवे पर दो कारों में जोरदार भिड़ंत, छह घायल
Meerut News - सोमवार दोपहर मेरठ-करनाल हाईवे पर पोहल्ली गांव के निकट दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों कारों में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सरधना में भर्ती कराया गया, जहां...
सोमवार दोपहर मेरठ-करनाल हाईवे पर पोहल्ली गांव के निकट दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों कारों में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सरधना में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेरठ रैफर कर दिया गया। भिड़ंत का कारण स्कूटी को बचाना व एक कार का पलटना बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक सफेद रंग की स्कार्पियो शामली की तरफ से मेरठ आ रही थी। वहीं सामने से एक वैगनआर कार आ रही थी। जैसे ही स्कार्पियो पोहल्ली के निकट पहुंची तो सामने अचानक स्कूटी सवार आ गया। स्कार्पियो चालक ने उसे बचाने के लिए जैसे ही कट मारा तो कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटी तो दूसरी साइड चल रही वैगन आर उससे भिड़ गई। इस घटना में दोनों कारों में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने सभी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेरठ रैफर कर दिया। उधर, गाड़ियां बीच सड़क पर खड़ी हुई तो हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात सुचारू किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।