एप पर बेची गई क्रेटा कार चोरी की निकली
Meerut News - आशुतोष शर्मा की क्रेटा कार बिना उनकी जानकारी के बेची गई थी। जब उन्हें परिवहन विभाग से कार के दूसरे के नाम स्थानांतरण का पत्र मिला, तब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि यह कार चोरी की थी...
मालिक की जानकारी के बिना एक एप के माध्यम से बेची गई क्रेटा कार चोरी की निकली। आरटीओ के अधिकारियों ने जांच पड़ताल के बाद कार खोज निकाली। उन्होंने कार को अपने कब्जे में लिया और सीज कर दी। कंकरखेड़ा निवासी आशुतोष शर्मा ने आरोप लगाया था कि उनकी जानकारी के बिना उनकी क्रेटा कार बिक गई और उसकी आरसी भी दूसरे के नाम जारी हो गई। ये कार श्रद्धापुरी निवासी गुरप्रीत सिंह को बेची गई थी। यह बिक्री पुरानी कारों की खरीद बिक्री करने वाले एक एप के जरिए की गई थी। उन्हें कार बिकने का पता तब लगा था जब उनके पास परिवहन विभाग से कार दूसरे के नाम स्थानांतरित होने का पत्र आया। इसके बाद उन्होंने परिवहन कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें 13.86 लाख रुपये की रकम का स्थानांतरण भी दिखाया गया था। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम ने बताया कि जो कार बेची गई थी जांच में वह चोरी की निकली। वह दिल्ली के मनमोहन बब्बर के नाम पर रजिस्टर्ड थी जो जून में चोरी हो गई थी। उस कार का मॉडल नंबर क्रेटा 1.5 एसएक्सओ है, जबकि आशुतोष शर्मा की क्रेटा का मॉडल नंबर क्रेटा 1.5 वीआईटी एसएक्सओ नाइट एडिशन है। उन्होंने बताया कि चोरी की कार के चेसिस और इंजन नंबर में हेरफेर करके यह खेल किया गया था। जांच में मामला पकड़ में आ गया। चोरी की कार को पकड़कर सीज कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।