दो पक्षों में लाठी डंडे चले
Meerut News - थाना क्षेत्र के गांव जंझेड़ी में शनिवार रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए।...
मवाना। संवाददाता
थाना क्षेत्र के गांव जंझेड़ी में शनिवार रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, रविवार को थाने पहुंची एक पक्ष की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर जमकर हंगामा किया।
गांव जंझेड़ी में शनिवार रात गोकुल और महेंद्र पक्ष में कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष से गोकुल और उसका बड़ा भाई तथा दूसरे पक्ष से रोहित तथा एक अन्य घायल हो गया। वारदात के बाद दोनों पक्ष रात में थाने पहुंचे तथा पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
उधर, रविवार को थाने पहुंची एक पक्ष की युवती ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने और भाभी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे। काफी देर चले हंगामे के बाद एसएसआई नरेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया और हलका इंचार्ज एसआई आनंद कुमार को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मकान बेचने को दबाव बनाने का आरोप
मवाना। मोहल्ला काबलीगेट निवासी ब्रिजेश ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसके तीन पुत्र हैं। छोटा पुत्र राहुल और उसकी पत्नी आए दिन पीड़िता के साथ मारपीट करते थे जिसके चलते पीड़िता ने उसे बेदखल कर दिया था। आरोप है कि उसके बाद राहुल मकान बेचने के लिए दबाव बना रहा है। नहीं मानने पर मारपीट करता है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।