Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSTF to Re-Remand Notorious Arms Smuggler Anil Banjhi for Further Interrogation

मेरठ : हथियार तस्कर अनिल बंजी को रिमांड पर लेगी एसटीएफ

Meerut News - मेरठ में हथियार तस्कर अनिल बंजी को एसटीएफ फिर से रिमांड पर लेगी। अनिल ने पूछताछ में गलत जानकारी दी थी। एसटीएफ ने पाया कि अनिल ने उन्हें गुमराह किया। 25 से ज्यादा गैंग से कनेक्शन रखने वाले अनिल को पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 31 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। हथियार तस्कर अनिल बंजी को एसटीएफ दोबारा रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी। आरोपी को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में गलत जानकारी दी थी। एसटीएफ ने सूचनाओं पर काम किया तो पता चला आरोपी ने टीम को गुमराह किया था। अब अनिल बंजी को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पल्लवपुरम निवासी अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी शातिर अपराधी है और बड़ा हथियार तस्कर है। 20 दिसंबर को एसटीएफ मेरठ ने उसे कंकरखेड़ा में गिरफ्तार किया था। उससे दो विदेशी राइफल और एक शॉट गन बरामद की गई थी। अनिल बंजी के साथी और रिश्ते के भतीजे रोहन को भी एसटीएफ ने 23 नवंबर को कंकरखेड़ा में गिरफ्तार किया था। आरोपी से 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद किए गए।

खुलासा हुआ कि 25 से ज्यादा गैंग से अनिल बंजी का कनेक्शन है। अनिल और उसके साथी सीमा पार से ड्रोन से हथियारों की तस्करी करते थे और इन्हें यहां उत्तर भारत में कई गैंग को सप्लाई करते थे।

अनिल ने गिरफ्तारी के समय पूछताछ में कुछ जानकारी और लोगों के नाम एसटीएफ को दिए थे। इस सूचना पर काम किया गया तो कुछ जानकारी गलत मिली। आशंका है एसटीएफ को अनिल बंजी ने गुमराह किया। इसी को लेकर एसटीएफ अब बंजी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कोर्ट में याचिका जल्द डाली जाएगी।

कहना इनका....

अनिल बंजी ने गिरफ्तारी के समय कुछ सूचनाएं गलत दी थी। अब छानबीन के दौरान इन बातों का खुलासा हुआ है। ऐसे में अनिल बंजी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

- ब्रिजेश सिंह, एएसपी, एसटीएफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें