एक्सप्रेस-वे पर मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
Meerut News - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर तक अब दिया गया है। दिल्ली-मेरठ रेलवे लाइन से बहादरपुर अंडरपास तक बड़े स्तर पर मिट्टी का भराव जारी है। इसके अलावा भोजपुर और डासना के बीच चैनल 36...
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर तक अब दिया गया है। दिल्ली-मेरठ रेलवे लाइन से बहादरपुर अंडरपास तक बड़े स्तर पर मिट्टी का भराव जारी है। इसके अलावा भोजपुर और डासना के बीच चैनल 36 पर लोगों को अत्याधुनिक सेवा देने के लिए हास्पिटल,अच्छे होटल व अन्य सुविधांए देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। ऐसी ही सुविधाएं परतापुर तिराहे पर यात्रियों को दी जाएंगी।
32 किलोमीटर मेरठ डासना एक्सप्रेस वे पर एनएचएआई ने निर्माण कार्य तेज किया हुआ है। मेरठ से दिल्ली के बीच एक्सप्रेस वे पर सिर्फ एक ही टोल प्लाजा रहेगा। अछरोंडा के पीछे टोल प्लाजा के पास डेढ फिट उंची सडक बनाने का काम जारी है। इसके अलावा मेरठ दिल्ली रेलवे लाइन से बहादरपुर अंडरपास तक मिटटी का भराव किया जा रहा है इसके बाद रेलवे लाइन से हाईवे स्थित ओवरब्रिज तक मिटटी का भराव किया जाएगा। एनएचएआई ने भोजपुर से डासना तक निर्माण कार्य लगभग पूरा किया हुआ है। चैनल 36 पर यात्रियों को स्टापेज पर अत्याधुनिक सुविधांए देने के लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया। इसके अलावा एनएचएआई के इंजीनियरों का कहना है कि दो दिन में स्पेशल टीम आने वाली है, जो निरीक्षण के बाद कार्य को गति देगी। सोमवार शाम बारिश के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया। एनएचएआई इंजीनियरों का कहना है कि बारिश का क्रम जारी रहा तो कार्य प्रभावित होगा।
रैपिड रेल-
अंडरग्राउंड एचटी लाईन का कार्य तेज
परतापुर। एनसीआरटीसी ने परतापुर में एचटी लाइनों को अंडरग्राउंड करने का काम तेज कर दिया है। इसके अलावा परतापुर फलाईओवर के पास पिलर्स बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई।
लगभग साढे तीन माह के लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करते हुए एलएंडटी के कर्मचारी लगातार कार्य में तेजी ला रहे हैं। परतापुर फलाईओवर से रिठानी के बीच हाईवे का चौडीकरण किया जा रहा है लेकिन एनसीआरटीसी ने बीच बीच में काफी जगह चौडीकरण को रोक दिया। इसके अलावा फलाईओवर के पास से मिटटी खोदकर एचटी लाईनों को अंडरग्राउंड करने के लिए पाइप लाईन बिछाने का क्रम भी षुरु कर दिया गया। इसके अलावा डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर पर भी मिटटी के भराव का क्रम जारी है यहंा भराव होने के बाद मेरठ दिल्ली हाईवे पर रेलवे ब्रिज बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।