कैंपस में गूंजे राष्ट्रीय एकता के तराने, रोनित बने विजेता
चौ. चरण सिंह विवि के अटल सभागार में राज्य स्तरीय नाट्य, गायन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों ने देशभक्ति गीतों और सरदार पटेल के जीवन पर नाट्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत...
चौ. चरण सिंह विवि कैंपस स्थित अटल सभागार शुक्रवार को राज्य स्तरीय नाट्य, गायन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का गवाह बना। विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों से जोश भर दिया। वक्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल को युवाओं की प्रेरणा बताते हुए उनके सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने को प्रेरित किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर अंतर महाविद्यालय प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डॉ. मधु वाजपेई, डॉ. ईश्वर चंद गंभीर एवं प्रो. अलका तिवारी ने किया। प्रो. तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल देश के युवा के लिए प्रेरणा हैं। छात्र-छात्राओं ने तेरी मिट्टी में मिल जावा, ए वतन तेरे लिए जान भी कुर्बान है, ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सहित विभिन्न देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। नाट्य प्रतियोगिता में छात्रों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में डॉ. मधु बाजपेई, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. ईश्वर चंद्र गंभीर रहे। देशभक्ति एकल गायन में एनएएस कॉलेज के रोनित वॉल्डन, डिबेट में एमएमएच गाजियाबाद के तुषार, नाट्य प्रतियोगिता में कनोहरलाल कॉलेज की हिबा विजेता रहीं। मनीष मिश्रा, डॉ. विकास त्यागी, डॉ. शालिनी, डॉ. पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. रीता सिंह, मनोज कुमार, शरद, प्रो. नीलू जैन, डॉ. केपी सिंह, संजय कुमार, शालिनी त्यागी, शिल्पी शर्मा मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।