स्टांप घोटाले के आरोपी विशाल पर एक ओर मुकदमा
Meerut News - स्टांप घोटाले के आरोपी विशाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवीन कुमार जैन ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। जैन ने 2021 में वर्मा के माध्यम से एक प्लॉट का विक्रय पत्र पंजीकृत कराया था...
स्टांप घोटाले के आरोपी विशाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उनसे काम कराने वाले ही उनके खिलाफ उठ खड़े हुए हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति ने विशाल वर्मा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। सुपरटेक ब्रह्मपुरी निवासी प्रवीन कुमार जैन ने एसएसपी डा. विपिन ताडा से शिकायत की और बताया कि वर्ष 2021 में घरेलू आवश्यकता के चलते उन्होंने एक प्लॉट का विक्रय पत्र विशाल वर्मा के माध्यम से पंजीकृत कराया था। इस प्लॉट का विक्रय पत्र दस्तावेज संख्या 3207 के रूप में पंजीकृत हुआ था। उन्होंने स्टांप शुल्क की रकम 40 हजार रुपये विशाल वर्मा को दी। हाल ही में विशाल वर्मा पर फर्जी स्टांप के गंभीर आरोप लगे तो जांच में उनके विक्रम पत्र में भी 40 हजार रुपये के फर्जी स्टांप का प्रयोग होना सामने आया। उन्हें न्यायालय सहायक आयुक्त स्टांप की ओर से एक चालान प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से उनसे 40 हजार रुपये कमी स्टांप के अलावा एक हजार रुपये अर्थदंड और 1.5 प्रतिशत की दर से 25800 रुपये यानि कुल मिलाकर 66800 रुपये जमा कराए गए हैं। प्रवीन कुमार जैन ने आरोप लगाया कि विशाल वर्मा ने योजनाबद्ध तरीके से देश और कानून के खिलाफ एक बड़े षड्यंत्र के तहत यह कार्य किया है, जिससे उनका सम्मान भी कहीं न कहीं प्रभावित हुआ है। उन्होंने एसएसपी से विशाल वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की। एसएसपी ने सिविल लाइन पुलिस को निर्देश दिए, जिसके बाद मंगलवार को आरोपी विशाल वर्मा के खिलाफ एक और मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि विशाल वर्मा से विक्रम पत्र तैयार कराने वाले व्यक्ति ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद ही यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।