Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठSSP furious after seeing a crowd at the counting venue in Jani police run the stick

जानी में मतगणना स्थल पर भीड़ देख भड़के एसएसपी, पुलिस ने चलाया डंडा

जानी में मतगणना स्थल के बाहर भीड़ देखकर एसएसपी अजय साहनी भड़क गए। पुलिस को तुरंत भीड़ हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर डंडा चला दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 3 May 2021 03:21 AM
share Share

जानी में मतगणना स्थल के बाहर भीड़ देखकर एसएसपी अजय साहनी भड़क गए। पुलिस को तुरंत भीड़ हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर डंडा चला दिया। दर्जनों गाड़ियों के चालान किए गए। इसी तरह बाकी जगह भी पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। कई जगहों पर पुलिस टीम ने भीड़ को मतगणना स्थल पर अंदर नहीं घुसने दिया।

एसएसपी अजय साहनी और डीएम के.बालाजी दोपहर में जानी के मतगणना स्थल पर पहुंचे। यहां मतगणना स्थल के बाहर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। सड़क को भी ब्लॉक किया हुआ था। यह देख एसएसपी भड़क गए। उन्होंने जानी इंस्पेक्टर संजय वर्मा को फोन कर बाहर बुलाया और पुलिस ने डंडा चला दिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कई वाहनों के चालान किए। मवाना में भी भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा। यहां भी ज्यादा लोगों के एकत्र होने के कारण स्थिति भीड़भाड़ वाली हो गई थी। दौराला में भी एसएसपी और डीएम ने दौरा किया। इस दौरान पुलिस टीम अलर्ट रही और पहले से ही पब्लिक को हटा दिया गया। बाकी सब जगहों पर स्थिति सामान्य रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें