दिव्यांगों को ऑफिस ले जाने वाले ई-रिक्शा को विशेष पास
मेरठ में दिव्यांग जनों को ऑफिस ले जाने वाले ई-रिक्शा चालकों के लिए विशेष पास की व्यवस्था की गई है। यह पास चालकों को निर्धारित रूट से बाहर जाने की अनुमति देगा। पुलिस ने पहले चालान करने की समस्या को हल...
दिव्यांग जनों को ऑफिस लाने-ले जाने वाले ई-रिक्शा चालकों के लिए विशेष पास की व्यवस्था कराई गई है। इस पास को जारी रूट नंबर से अलग रखा गया है। इस पास को लेकर ई-रिक्शा चालक अपने रूट से बाहर संबंधित यात्री के ऑफिस तक जा सकेगा। इस दौरान पुलिस इन ई-रिक्शा चालकों का चालान नहीं करेगी। पूर्व के दिनों में इस तरह के चालान होने के बाद यह नया समाधान निकाला गया है। मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दिनों चार रूट पर ई-रिक्शा चलाने के लिए पास जारी किए थे। इन रूट के अलावा दूसरे रूट पर जाने वाले ई-रिक्शा चालकों के चालान किए जा रहे हैं। ऐसे में उन ई-रिक्शा चालकों के सामने परेशानी हो रही है, जो दिव्यांग जनों को लेकर उनके कार्यालय जाते हैं। इन लोगों को जो रूट जारी किया गया है, वह इनके आधार कार्ड और इनकी डिमांड के अनुसार है। हालांकि जब यह दिव्यांग जनों को ऑफिस लेकर जाते हैं तो वह अलग रूट होता है। अब रूट पास जारी होने के बाद यदि ई-रिक्शा चालक दिव्यांग जनों को लेकर उनके कार्यालय जा रहे थे तो पुलिस चालान कर रही थी। एसपी ट्रैफिक ने इसका समाधान निकाला है और दिव्यांग जनों को उनके कार्यालय लेकर जाने वाले नियमित ई-रिक्शा चालकों को विशेष पास जारी किए जा रहे हैं। इस पास को दिखाने पर दूसरे रूट पर चलने वाले वाहन का चालान नहीं होगा।
ऐसे जारी होगा विशेष पास
जिन भी दिव्यांग को रोजाना ऑफिस लेकर जाते हैं, उनके विभाग का एक पत्र पुलिस को देना होगा, साथ में ई-रिक्शा चालक को अपने वाहन के दस्तावेज और आधार कार्ड, मोबाइल नंबर समेत बाकी जानकारी पुलिस कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र के साथ जमा करनी होगी। इसके बाद कार्यालय में सत्यापन करने के बाद एसपी ट्रैफिक कार्यालय से एक पास जारी किया जा रहा है। इस पास की मदद से निर्धारित रूट से बाहर ई-रिक्शा उस संबंधित कार्यालय तक ले जा सकेंगे और कहीं कोई पुलिसकर्मी रोकता है तो पास दिखाने पर चालान नहीं होगा।
दिव्यांग जनों को ऑफिस ले जाने वाले ई-रिक्शा चालकों को विशेष पास की व्यवस्था कराई गई है। इन्हें जारी किए गए रूट नंबर से अलग रखा गया है। ऑफिस टाइम पर दिव्यांग जनों को लेकर दूसरे रूट पर जाने वाले ई-रिक्शा चालकों का चालान नहीं होगा। इसके बाद चालक अपने रूट पर ही वाहन चलाएगा। हालांकि ऑफिस टाइम के अलावा इसका गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की गई तो कार्रवाई होगी।
राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी देहात मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।