नई सिडलिंग विधि से गन्ना बोने पर होगा रोग मुक्त
मवाना मवाना चीनी मिल एवं एनएस जेनेटिक्स गाजियाबाद ने संयुक्त रूप से बुधवार को ग्राम जयसिंहपुर में सिडलिंग विधि से गन्ना बुवाई परियोजना का शुभारंभ...
मवाना मवाना चीनी मिल एवं एनएस जेनेटिक्स गाजियाबाद ने संयुक्त रूप से बुधवार को ग्राम जयसिंहपुर में सिडलिंग विधि से गन्ना बुवाई परियोजना का शुभारंभ किया।
इस परियोजना का उद्घाटन संयुक्त रूप से महाप्रबंधक गन्ना एवं (प्रशासन) प्रमोद बालियान व एजीएम (गन्ना)अभिषेक श्रीवास्तव ने परियोजना स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा करके किया। इस परियोजना के बारे में मिल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस परियोजना हेतु ग्राम जयसिंहपुर में लगभग छह एकड़ जमीन का चयन किया गया है, जहां पर नवीन तकनीकी द्वारा सिडलिंग विधि से गन्ने के बीज को उपचारित कर कोकोपीट मीडियम में ट्रे के अंदर लगाया जाएगा। इसके पश्चात इसके जमने तक इसे शेड नेट मे नियंत्रित तावरण में रखा जाता है, जहां इसकी बढ़वार होगी।
उन्होंने बताया कि तैयार सिडलिंग को कृषकों को बुवाई के लिए अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। अभी इस विधि द्वारा नई गन्ना प्रजातियों को-0118, को-शा 8272 और को 0238 की सिडलिंग किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस तकनीकी द्वारा उत्पादन में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी होती है। इस अवसर पर ग्राम जयसिंहपुर के कृषक चंद्रहास, विमल कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र कुमार व जेनेटिक्स के अधिकारी अमित त्यागी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि परंपरागत गन्ना बुवाई विधि की तुलना में 100 फीसदी जमाव होगा। शोषित रोग रहित व स्वस्थ निरोगी फसल होगी। बीज जनित रोगों से शत-प्रतिशत सुरक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।