Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSocial Media Addiction Leads to Depression Among Introverted Youth

अंतरमुखी युवाओं में अवसाद बढ़ा रही सोशल मीडिया की लत

Meerut News - विश्व अंतरमुखी दिवस -अवसाद पीड़ित अधिकतर मरीजों का स्वभाव अंतरमुखी -मानसिक स्वास्थ्य खराब कर रही

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 2 Jan 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on

अंतरमुखी युवाओं को सोशल मीडिया की लत अवसाद के दलदल में ढकेल रही है। मन की बात किसी से साझा न करने और हर समस्या का हल गूगल के जरिये ढूंढने की प्रवृत्ति ऐसे युवाओं पर भारी पड़ती है। डॉक्टरों के पास आने वाले मानसिक अवसाद से पीड़ित अधिकतर मरीजों का स्वभाव अंतरमुखी पाया जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरमुखी लोग आमतौर पर अकेले रहना पसंद करते हैं। वह किसी से ज्यादा बात नहीं करते, अपनी समस्या भी दूसरे से साझा नहीं करते। ऐसे लोग टीवी या मोबाइल पर समय अधिक बिताते हैं। ऐसे लोग किसी भी बीमारी का इलाज फोन और इंटरनेट पर खोजने लगते हैं। उन्हें वहां पर समुचित इलाज नहीं मिलता तो उनमें चिड़चिड़ापन आ जाता है। वे बाहरी दुनिया से विमुख हो जाते हैं। वह अपनी व्यक्तिगत समस्या का हल ढूंढने की जद्दोजहद में मोटिवेशनल स्पीकर्स की लिस्ट बढ़ाते जा रहे हैं। स्पीच सुनकर भी अपनी परेशानी का हल नहीं मिलने पर वह गंभीर अवसाद में पहुंच रहे हैं।

अपने मन की बात साझा नहीं करने की प्रवृत्ति मानसिक अवसाद का बड़ा कारण बन रही है। अंतरमुखी लोगों का किसी समस्या का हल ही नहीं हो पाने की धारणा पाल लेना गंभीर समस्या है। ऐसे लोगों में अपनी समस्या का हल गूगल और सोशल मीडिया के जरिये ढूंढने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

-डॉ. रवि राणा, मनोरोग विशेषज्ञ

सोशल मीडिया की लत अवसाद और तनाव दे रही है। जब लोग किसी से आमने-सामने मिलते हैं, तो उसके चेहरे के हावभाव, बॉडी लैंग्वेज से उसे समझते हैं। वर्चुअल दुनिया में रहने वाला व्यक्ति लोगों को समझना और दुनियादारी नहीं सीख पाता। इससे भी मानसिक स्वास्थ्य खराब होता है।

-डॉ. तरुण पाल, मानसिक रोग विभागाध्यक्ष मेडिकल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें