नर्सरी उत्पादन रोजगार सृजन का अच्छा माध्यम : डॉ आर एस सेंगर
Meerut News - मोदीपुरम में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के उद्यान महाविद्यालय ने फलों की नर्सरी उत्पादन एवं प्रबंधन पर पांच दिवसीय कौशल विकास पाठशाला का समापन किया। मुख्य अतिथि डॉ आरएस...

मोदीपुरम, संवाददाता सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में उद्यान महाविद्यालय द्वारा फलों की नर्सरी उत्पादन एवं उसके प्रबंधन पर पांच दिवसीय कौशल विकास पाठशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि डॉ आरएस सेंगर ने बताया कि किताबी ज्ञान के साथ प्रायोगिक कक्षाओं पर जोर देना चाहिए। नर्सरी उत्पादन प्रमुख व्यवसाय बनता जा रहा है जो युवाओं के लिए रोजगार सृजन का अटूट साधन बन रहा है। फल विज्ञान विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को नर्सरी उत्पादन एवं प्रबंधन में समृद्ध बनाएगी। 36 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया और विभिन्न विषय विशेषज्ञ द्वारा 15 व्याख्यान कराए गए।
डॉ. मनोज कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. रवि शंकर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।