Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठShubham Mishra Selected for UP Ranji Team Against Karnataka

मेरठ के शुभम मिश्रा को भी यूपी टीम में मिला स्थान

मेरठ के शुभम मिश्रा को कर्नाटक के खिलाफ रणजी मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में जगह मिली है। इससे पहले ऋतुराज शर्मा का चयन हुआ था। शुभम ने हाल ही में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 13 Nov 2024 02:10 AM
share Share

मेरठ। कर्नाटक के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम में मेरठ के शुभम मिश्रा को जगह दी गई है। इससे पहले सोमवार को मेरठ के ही ऋतुराज शर्मा का बतौर आलरांउडर यूपी की टीम में चयन किया गया था। शुभम मिश्रा ने हाल ही में आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्राफी में सौराष्ट्र और दिल्ली की टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। यूपी रणजी की वर्तमान टीम में भी मेरठ के 5 से अधिक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। शुभम मिश्रा पिछले 7-8 वर्षों से गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी में कोच तनकीब अख्तर से कोचिंग ले रहा है। अंडर 23 कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में शुभम मिश्रा अभी तक हुए चार मुकाबलों में 22 विकेट ले चुका है। शुभम ने सौराष्ट्र के खिलाफ मेरठ के भामाशाह पार्क में हुए मुकाबले में पहली पारी मे पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा पूरे मैच में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा था। वहीं, दिल्ली के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में भामाशाह पार्क में 10 से अधिक विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब जीता था। कोच तनकीब अख्तर ने बताया कि शुभम मिश्रा ने पिछले वर्ष अंडर 19 में खेलते हुए 37 विकेट चटकाए थे। वर्तमान में यूपी की रणजी टीम में मेरठ क्षेत्र से प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, समीर रिजवी, शिवम मावी, सहारनपुर के आकिब टीम का हिस्सा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें