Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठShouting slogans against the chairman people should build the street

चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी, लोग बोले-गली का निर्माण कराओ

मोहल्ला कल्याण सिंह अटौरा रोड पर छप्पर वाली मस्जिद के पास गली नंबर तीन पांच माह से खुदी पड़ी है। ठेकेदार ने नाली का निर्माण कराने के लिए इस गली को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 May 2021 04:01 AM
share Share

मवाना। संवाददाता

मोहल्ला कल्याण सिंह अटौरा रोड पर छप्पर वाली मस्जिद के पास गली नंबर तीन पांच माह से खुदी पड़ी है। ठेकेदार ने नाली का निर्माण कराने के लिए इस गली को खोदा था। दो दिन हुई बारिश से गली में कीचड होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। शुक्रवार को गली में रहने वाले लोगों ने चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जताई।

गली नंबर तीन के निवासी हाजी इकबाल, नबील, कारी जियाउल हक, वकील कुरैशी, मोहम्मद कुरैशी समेत मोहल्ले के अनेक लोगों ने शुक्रवार दोपहर चेयरमैन और नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि नाली निर्माण के लिए ठेकेदार ने उनकी गली को पांच माह पहले खोद डाला था। बताया कि वे इस मामले में कई बार चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब कालिया से मिले और समस्या बताई। आरोप लगाया कि चेयरमैन पांच माह से उन्हें आश्वासन दे रहे हैं। अभी दो दिन पहले हुई बारिश में लोगों के मकानों में पानी भर गया। उन्होंने गली में खुदी पड़ी सड़क का निर्माण कराने की मांग की।

उधर, पालिका चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब कालिया ने बताया कि उस गली का काम जिस ठेकेदार को मिला हुआ है वह गंभीर रूप से बीमार हो गया था। उसने दो दिन में काम शुरू करने को कहा है। यदि ठेकेदार ने काम शुरू नहीं कराया तो सोमवार को उसका टेंडर निरस्त कर दूसरे ठेकेदार से गली का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

गरीबों को निशुल्क देंगे ऑक्सीजन सिलेंडर

फोटो

मवाना। पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब कालिया ने नगर के जरुरतमंद परिवारों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर निशुल्क देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो परिवार इनके पैसे देने योग्य नहीं है उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क दिलाएंगे। शासन के निर्देशानुसार पालिका के अंबेडकर सामुदायिक केंद्र में बने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर वितरण/संग्रह केन्द्र से सिलेंडर दिए जा रहे हैं। पालिका अध्यक्ष ने जरुरतमंद परिवार के व्यक्तियों को आश्वासन दिया कि वे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का मूल्य अपनी ओर से जमा कर देंगे।

दस लाख रुपये से अधिक के विकास कार्य कराएंगे

मवाना। नगर मे कोरोना संक्रमण के दौरान पालिका अध्यक्ष मो. अय्यूब कालिया एवं अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि नगर के 25 वार्डों में से जिस भी वार्ड की जनता में लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई जाएगी उस वार्ड में दूसरे अन्य वार्डों की तुलना में दस लाख से अधिक रुपये के निर्माण/विकास कार्य कराए जाएंगे। साथ ही वार्ड की निगरानी समिति एवं वार्डों में कोरोना वैक्सीन लगवाने में सहयोग करने वाली अन्य स्वयंसेवी संस्था/संगठन/प्रतिष्ठित व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें