खेड़ा में दुकान-मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
रविवार देर रात खेड़ा गांव में परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान के अंदर रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें मकान...
रविवार देर रात खेड़ा गांव में परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान के अंदर रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें मकान में भी पहुंची और वहां भी काफी नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी है।
खेड़ा निवासी सुरेश कुमार ने मकान में ही परचून की दुकान कर रखी है। देर रात उसने दुकान बंद की और अंदर मकान में चला गया। रात में सभी लोग सोए हुए थे। इस बीच दुकान में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में गंभीर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें व धुआं देख सुरेश ने शोर मचा दिया। गांव में जाग हुई और ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने पहले मकान के अंदर रहे परिवार के सदस्यों को बाहर निकला उसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर, आग की चपेट में आकर दुकान के अंदर रखा परचून का सभी सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें मकान में पहुंची तो मकान के दरवाजे, अंदर रखा फ्रिज, पंखे, चारपाई आदि सामान भी जल गया। इसके अलावा दीवारों को भी आग से काफी नुकसान पहुंचा है। जब तक आग नहीं बुझी तब तक ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल रहा। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। पीड़ित सुरेश के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है। जिससे उसे करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने थाने में भी घटना की सूचना दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।