पूर्व पार्षद पर फायरिंग का आरोप
कंकरखेड़ा क्षेत्र में सरधना फ्लाइओवर के नीचे रविवार रात फायरिंग हुई। पूर्व पार्षद और कुछ युवकों के बीच विवाद के बाद फायरिंग का आरोप है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण जांच में कठिनाई...
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना फ्लाइओवर के नीचे रविवार रात फायरिंग से खलबली मच गयी। आरोप एक पूर्व पार्षद पर लगे हैं, जिसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि वारदात स्थल के आस पास कोई सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, एक पूर्व पार्षद का सरधना फ्लाईओवर के निकट आफिस बना है। रविवार रात वह पैदल ही घर जा रहे थे। सरधना फ्लाईओवर के नीचे सड़क किनारे शराब पी रहे कुछ युवकों से पूर्व पार्षद का विवाद हो गया। बताया जाता है कि पूर्व पार्षद भी नशे की हालत में थे। आरोप है कि पूर्व पार्षद ने लाइसेंसी पिस्टल निकाली और एक के बाद एक कई फायर कर खलबली मचा दी। युवक वहां से चिल्लाते हुए भागने लगे। कुछ लोगों ने सड़क पार मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। आरोप पूर्व पार्षद पर लगे थे। इसलिए इंस्पेक्टर ने सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद कार्रवाई करने की बात कहकर मामले को टालने का प्रयास किया। कुछ युवकों ने पुलिस पर भी आरोप लगा दिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि नशे में विवाद हुआ है। जिस जगह वारदात हुई है, वहां कोई कैमरा दिखाई नहीं दिया है। एक दो कैमरे थोड़ी दूरी पर हैं लेकिन वह सुबह ही देखे जा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।